डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने समझी शोध की बारीकियां

LP Live, Muzaffarnagar: नगर के आवास विकास कॉलोनी स्थित एसअफ डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने एजुकेशनल टूर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविधालय मेरठ का भ्रमण किया। कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला के निर्देशन में स्कूल के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रयोगशालाओं का विजिट कराया गया। इसके साथ ही विभाग द्वारा संचालित होने वाले विभिन्न कोर्सों की जानकारी दी गई । इस दौरान माइक्रोबायोलॉजी विषय के असिस्टेंस प्रोफेसर डॉ देवेंद्र कुमार ने बीएससी फूड माइक्रोबायोलॉजी में करियर की अपार संभावनाओं की चर्चा विद्यार्थियों से की। विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर जितेंद्र सिंह ने बताया, माइक्रोबायोलॉजी विषय समाज जीवन से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष दोनों रूप से जुड़ा हुआ है एवं इसमें एक स्वर्णिम करियर की अपार संभावनाएं हैं । इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग, जंतु विज्ञान विभाग, जेनेटिक्स एंड प्लान बिल्डिंग विभाग का भी भ्रमण किया। प्रोफेसर विजय मलिक, प्रोफेसर शैलेंद्र शर्मा, प्रोफेसर बिंदु शर्मा, प्रोफेसर राहुल कुमार द्वारा विद्यार्थियों को अपने-अपने विभाग के बारे में अवगत कराया साथ ही साथ विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान चन्द्रशेखर राणा, प्रियंका नेहरा, मनोज त्यागी ने कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला, विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर जितेंद्र सिंह एवं परिसर के समस्त विभागो के शिक्षकों का धन्यवाद दिया।
