मुजफ्फरनगर के 49 स्कूलों पर मंडरा रहा हाईटेंशन लाइन का खतरा
बेसिक शिक्षा विभाग ने 36 विद्यालयों के उपर से लाइन शिफ्टिंग के लिए मांगा बजट, डीएम के निर्देश के बाद शुरू हुआ काम
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में 49 विद्यालयों के ऊपर से हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजर रही है। इन विद्यालय में पढ़ रहे पांच हजार से अधिक बच्चों की जान का खतरा बना हुआ है। डीएम उमेश मिश्रा ने विद्युत लाइन सिफ्ट करे के लिए बीएसए और विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंताओ को निर्देश दिए हैं, लेकिन अभी केवल 36 ही विद्यालयों के लिए लाइन शिफ्टिंग का एस्टीमेट तैयार हुआ, जबकि 2025 से पहले इन विद्युत लाइनों को शिफ्ट करने के निर्देश थे।
बेसिक शिक्षा विभाग के जिले में 951 परिषदीय विद्यालय है। इसमें प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय शामिल है। जिले के सभी 9 ब्लाक में स संचालित इन विद्यालय से करीब 49 से अधिक विद्यालयों चिन्हित हुए, जिनके उपर से विद्युत लाइन गुजर रही है, जो मौत को दावत दे रही है। ऐसे स्कूलोंक का जिला अनुश्रवण समिति व डीटीएफ की बैठक में डीएम उमेश मिश्रा के संज्ञान लिया था। शिक्षा विभाग और विद्युत विभाग के अधिकारियों के प्रति उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई थी। डीएम उमेश मिश्रा ने बताया कि विद्युत लाइनों को स्कूलों के उपर से हटवाने के लिए संबंधित को आदेश दिए हैं। जल्द से जल्द इन्हें हटवाया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की उनहोनी से बच्चों को सुरक्षित रखा जाए।
36 स्कूलों के लिए चाहिए 83 लाख रुपये का बजट: बीएसए संदीप कुमार ने डीएम के निर्देश के बाद 49 ऐसे विद्यालय चिन्हित किए, जिनके उपर से हाइटेंशन लाइन गुजर रही है। विभाग ने 36 विद्यालयों से लाइन हटाने के लिए डिमांड तैयार की है, जो शासन को भेजी गई है। 36 विद्यालयों के लिए 83 लाख रुपये की डिमांड शासन को भेजी गई है, जिसका बजट आते ही कार्य शुरू होगा।