दुर्गा महोत्सव पर श्रीराम कालेज में हुआ डांडिया
LP Live, Muzaffarnagar: श्री राम कालेज् के प्रांगण मे नवरात्रों में दुर्गा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय में डांडिया खेला गया। शिक्षकों ने नवरात्र उत्साव को लेकर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अनु अग्रवाल, डा. सविता सिंह, प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका अनुराधा वर्मा, पूर्व प्राचार्या शशि शर्मा, दिव्याक्षी वर्मा, आदि ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद दुर्गा महात्सव हुआ। इसमें छात्राओं ने सांस्कृतिक गीतों पर सुन्दर नृत्य करके अतिथियों का मन मोहा। शिक्षिकों ने अतिथि महिलाओं के साथ डांडिया खेला। प्राचार्या डा. प्रेरणा मित्तल ने नवरात्रि के पावन उत्सव पर कहा कि नारी शक्ति साक्षात माता दुर्गा का ही स्वरूप है, ऐसे कार्यक्रम जहां भक्तिमय वातावरण का निर्माण करते है। वहीं लोगो को धार्मिक आस्था एवं संस्कृति से भी जोडते है। डा. श्वेता राठी ने कहा, ग्रंथो मे भी कहा गया है कि जहां नारी की पूजा होती है। वहां देवता भी निवास करते है। कार्यक्रम को सफल बनाने मे गृह विज्ञान विभाग विज्ञान की डीन डा. श्वेता राठी, रूबी पोसवाल, ईशा अरोरा, अलीना सिद्दीकी, सोफिया अंसारी, पायल पुंडीर आदि मौजूद रही।