भारत विकास परिषद के कार्यक्रम में श्री राम भजनों पर नृत्य
LP Live, Muzaffarnagar: आदर्श कालोनी स्थित रेस्टोरेंट में भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर मेन शाखा ने जनवरी माह की पारिवारिक सभा का नववर्ष कार्यक्रम के साथ आयोजन किया। इसमें सभी पदाधिकारियों ने एक साथ नए साल की खुशियां मनाई।


कार्यक्रम के शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया। डा. आरके सिंह प्रांतीय अध्यक्ष, हर्षवर्धन जैन प्रांतीय सचिव सेवा व शाखा संरक्षक, व्यापारी नेता संजय मिश्रा आदि सदस्यों ने वंदे मातरम का सामूहिक गान से किया। इसमें राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सभी सदस्यों को नमो ऐप डाउनलोड कराया। इस अवसर पर सभी ने 22 जनवरी को अपने-अपने घर में दीपक जलाने पर सहमति बनाई। इस अवसर पर कुमारी शालू के श्री राम भजन गाए। डा. ऋतु ने श्रीराम स्रोत, डा. रश्मि विनायक ने श्री स्वामी विवेकानंद पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में संजय त्यागी, राहुल मित्तल तथा रेशु गुप्ता ने अनेक गीत व भजन प्रस्तुत प्रस्तुत किए। जिनसे सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर मांशु बिश्नोई, सौम्या बिश्नोई, तनिष्क शर्मा, कनक शर्मा नीरज सिंघल, पीटीआई राहुल कुशवाहा, राजकुमार गर्ग, पवन गोयल, अमित शर्मा, भरत शर्मा, विपिन चौधरी, हेमंत कुमार बिश्नोई, आरके सैनी, इं वीके गुप्ता, मनोज कुमार शर्मा, मनोज कुमार, मनीष गुंबर हर्षवर्धन जैन, मनीष गर्ग, विनीत गुप्ता, नवनीत कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।
