पीआर पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बिखेरी साँस्कृतिक छंटा
मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
LP Live, Muzaffarnagar: पीआर पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें अतिथि देवो भव की परंपरा को निभाते विद्यालय प्रांगण में पहुंचे अतिथियों का स्वागत छात्र-छात्राओं ने तिलक कर किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी। अंत में मेधावियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह, श्रीमोहन तायल, कृष्ण गोपाल मित्तल, भगवान शर्मा व हरेंद्र शर्मा, निदेशक अनघ सिंघल व प्रधानाचार्या मानसी सिंघल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, जिसमें छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुत दी। इस दौरान पंजाब और राजस्थान की संस्कृति को दर्शाते हुए नृत्य प्रस्तुत किया गया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजकर नर्सरी के बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छोटे-छोटे बच्चों ने ड्रिल डांस किया। कार्यक्रम में 2022 के मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन दिव्या, प्रज्ञा ,तेजेंद्र, वैष्णवी, शिवम शर्मा ने संयुक्त रूप से किया गया। अंत में प्रधानाचार्या मीना सिंघल ने राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन कराया।
यह मेधावी हुए सम्मानित
मेधावी विद्यार्थियों में शिवांश ,वैभव शर्मा, वैभव जयसवाल, मोक्षी, सिद्धि पांडे, अंशिका धीमान, वंशिका धीमान, वीर मलिक, नव्या सिंगल, शुभ शर्मा, कृष्णा गोयल, अश्विन नामदेव, रक्षित गुप्ता, शिवांगी रमन, सौम्या, कनक रानी, अनमोल बालियान, नमन सिंघल, स्नेहा बहरा, कनिका, अविका गुप्ता, वैभव नामदेव, वंश धीमान, नेहा कौशिक, राहुल, ध्रुव सोबती, कशिश, नूपुर, दिव्या मलिक, महिमा, वंश शर्मा, सागर अरोरा, दिव्या शर्मा, अनुष्का वर्मा, अंकिता, ईतिका, अपूर्वा शामिल रहे। कनक रानी, आदर्श उपाध्याय, सौम्या उपाध्याय, श्रेया और अश्विन विद्यालय के मोस्ट अटेंटिव स्टूडेंट की सूची में शामिल रहे।