जयंत चौधरी की भाईचारा जिंदाबाद जनसभा पर छाया संकट
जिला प्रशासन द्वारा अनुमति न देने पर विपक्षी विधायकों ने डीएम को घेरा,
LP Live, Muzaffarnagar: खतौली विधानसभा सीट पर उप चुनाव जीतने के बाद रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने 18 दिसंबर दिन रविवार को खतौली के नवीन मंडी स्थल पर जनसभा करने का एलान तो कर दिया, लेकिन उनकी जनसभा में अडचन आ गई है।
जनसभा करने के लिए रालोद के केंद्रीय कार्यालय सचिव समरपाल सिंह ने भाइचारा जिंदाबांद धन्यवाद सभा की अनुमति के लिए डीएम चंद्रभूषण सिंह और एसएसपी विनीत जायसवाल को लेटर भेजा। इसके जवाब में जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए जनसभा पर रोक लगा दी। अब इसके विरोध में रालोद और सपा नेता चंदन चौहान, अनिल कुमार, राजपाल, पंकज मलिक विधायकों के साथ पदाधिकारी डीएम से मिले और सभी अनुमति होने का हवाला देते हुए विरोध जताया। उधर, रालोद पदाधिकारियों का कहना है कि हर हाल में जयंत चौधरी की सभा होकर रहेगी। अब इसको लेकर रालोद नेताओं विरोध करना शुरू कर दिया है। इसी संबंध में मुजफ़फरनगर रालोद कार्यालय पर प्रेसवार्ता रखी गई है। बता देंं कि खतौली उपविधानसभा की सीट जीतने के बाद विधायक मदन भैया पहली पर खतौली पहुंचे तो उनकाे को जिला प्रशासन ने रोक दिया था, जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ था।