उत्तर प्रदेशशिक्षा

डायट में पांच दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण का समापन

LP Live, Bulandshar: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बुलंदशहर में पांच दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण के प्रथम चरण का समापन हुआ, जिसमें 50-50 के दो बैचों में परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों ने अरनिया ब्लॉक अगौता ब्लॉक, बीवी नगर ब्लॉक, अनूपशहर ब्लॉक, बुलंदशहर ब्लॉक के शिक्षकों ने प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में संदर्भ दाता के रूप में डायट प्रवक्ता रीना रानी, पिंकी पवार, सहायक अध्यापक दीक्षांत बोथ व अनिल बिष्ट द्वारा पूर्ण कराया गया। जिसमें डब्ल्यूएचओ द्वारा बताए गए 10 जीवन कौशल स्व जागरूकता, पारस्परिक संबंध कौशल, संप्रेषण कौशल, भावना प्रबंधन, समानुभूति, तनाव प्रबंधन, समस्या समाधान, निर्णय निर्माण, समालोचनात्मक चिंतन, सृजनात्मक चिंतन, आदि के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पांच दिवसीय प्रशिक्षण को पूर्ण कराया गया, जिसमें शिक्षकों को स्वयं के प्रति जागरूक करना है। इसमें वे बच्चों को अपने व परिवेश के प्रति जागरूक कर सकें। पारस्परिक संबंध कौशल का विकास करना, जिससे लड़ाई झगड़े से बचाव कर संप्रेषण के माध्यम से अपनी भावनाओं , विचारों, सूचनाओ को दूसरों तक पहुंचा सकें। इसके साथ ही विभिन्न संवेग क्रोध वात्सल्य आश्चर्य विषाद एकाकीपन कामुकता श्रेष्ठता आत्म हीनता आमोद आदि के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए भावना प्रबंधन विकसित करने पर बल दिया। साथ ही समानुभूति एवं सहानुभूति के अंतर को स्पष्ट किया गया । भागदौड़ की जिंदगी में विद्यालय में विभिन्न कार्यों की व्यवस्था से बढ़ते तनाव को किस प्रकार कम किया जाए व बच्चों में परीक्षा में पढ़ाई को लेकर चल रहे। तनाव को किस प्रकार दूर किया जाए उसके लिए तकनीक बताई गई योग कराया गया। भागदौड़ की जिंदगी में समय प्रबंधन कर कैसे कार्य को पूर्ण किया जाए व विभिन्न दैनिक समस्याओं में स्कूली समस्याओं का किस प्रकार समाधान किया जाए। प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्रभारी कमल सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता द्वारा ज्ञान वर्धन कर शिक्षकों को एन ईपी से जोड़ते हुए विद्यालय में गुणवत्ता सुधारने की बात कही।
डायट प्राचार्य विमलेश विजयश्री द्वारा प्रतिभागी शिक्षकों से पांच दिवसीय प्रशिक्षण का फीडबैक भी लिया गया, जिसमें शिक्षकों द्वारा स्पष्ट किया गया कि जब इस प्रशिक्षण का नाम आया तो उन्हें यह एक अनोखा प्रशिक्षण लगा कुछ ने बताया कि उन्हें लगा कि कुछ रोजगार का कार्य औजार आदि चलाने सिखाए जाएंगे। शिक्षकों द्वारा यह बताया गया कि उन्होंने यहां आकर बहुत कुछ पाया है। इन 5 दिनों में उन्होंने इन जीवन कौशल को सीख कर अपने तनाव को दूर किया है अपने जीवन की विभिन्न समस्याओं का समाधान किया है और साथ ही संदर्भ दाताओं की भी सराहना की गई । कार्यक्रम का संचालन डायट प्रवक्ता रीना रानी द्वारा किया गया। जय डाइट प्राचार्य विमलेश विजय श्री प्रशिक्षण प्रभारी कमल सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता द्वारा सभी प्रतिभागी शिक्षकों को सर्टिफिकेट वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता डॉ ललित यादव, रंजीता रानी, नदीम अख्तर, संदर्भ दाता के रूप में रीना रानी, पिंकी पवार, दीक्षांत बोथ ,अनिल बिष्ट , प्रशिक्षण में सहयोगी आशुतोष निरमेश कुमार व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button