CMO का पोषण पुनर्वास केंद्र पर निरीक्षण, कम बच्चों पर हुए नाराज


LP Live, Muzaffarnagar: मुज़फ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया ने बुधवार को जिला चिकित्सालय परिसर स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र की साफ सफाई रखने के लिए तथा केंद्र में भर्ती के लिए आने वाले बच्चों को क्वालिटी सर्विस प्रदान करने के निर्देशित दिए। इस दौरान केंद्र पर भर्ती बच्चों की संख्या कम मिलने पर नाराज की जताई गई।
पोषण पुनर्वास केंद्र के निरीक्षण के लिए पहुंचे सीएमओ ने निरीक्षण के दौरान केंद्र की प्रभारी डॉ. आरती नंदनवार को केंद्र में बच्चों की संख्या कमी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पोषण पुनर्वास केंद्र में निरंतर बच्चे उपचार लेते रहे, इसके लिए जरूरी है कि आईसीडीएस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक स्तर से सहयोग लेकर बच्चों की संख्या बढ़ाये तथा उसमें निरंतरता बनाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान पोषण पुनर्वास केंद्र की डाइटिशियन नेहा त्यागी एवं स्टाफ नर्स नीशू पंवार उपस्थिति रही। नेहा त्यागी को बच्चों की लाइट पर विशेष रूप से ध्यान रखने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बाल रोग विशेषज्ञ को भी निर्देशन किया गया कि वह ओपीडी से कुपोषित बच्चों को पोषण स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करने के लिए रेफर करें। सीएमओ के निरीक्षण से पोषण पुनर्वास केंद्र स्टाफ में हलचल मच रही।
