चार्ज लेते ही Cmo का जिला अस्पताल में निरीक्षण, मरीजों से जाना हाल
LP Live, Muzaffarnagar: सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया ने मंगलवार को सुबह अपने कार्यालय पहुंचते ही जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वह इमरजेंसी में भर्ती मदीना कॉलोनी निवासी परिवार से भी मिले। उन्होंने सीएमएस को बुलाकर मरीजों का हाल जाना। इस दौरान उन्हें पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद ही छुट्टी देने के निर्देश दिए।
सोमवार को मदीना कॉलोनी में एक ही परिवार के पांच लोग बेहोशी की हालत में मिले थे। रात में सोते हुए दम घुटने के कारण बेहोश हुए सभी परिवार के लोगों को पड़ोसी और रिश्तेदारों ने रात में अस्पताल में भर्ती कराया था। मंगलवार की सुबह सीएमओ उनका हाल जानने के लिए जिला अस्पताल में पहुंचे। उन्होंने परिवार के सभी लोगों से बात की। इस दौरान सीएमएस डॉ. राकेश सिंह, वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. योगेंद्र त्रिखा आदि मौजूद रहे। सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया ने सीएमएस को सभी मरीजों के पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद ही छुट्टी देने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के अन्य वार्डो का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सीएमएस को दिए हैं।