
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया द्वारा मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का व्यापक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने जनपद के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों की व्यवस्थाओं, चिकित्सा सेवाओं एवं उपलब्ध सुविधाओं का गहन अवलोकन किया।
निरीक्षण के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीनना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काजीखेड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जसोई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरालसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दूधली,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलवाखेड़ी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालूखेड़ी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेलों में उपस्थित चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ एवं आशा कार्यकर्ताओं से जानकारी प्राप्त की तथा आमजन को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। डॉ. सुनील तेवतिया ने मेलों में आने वाले लाभार्थियों को निःशुल्क जांच, परामर्श, दवाइयों का वितरण, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सेवाएं, टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं तथा गैर संचारी रोगों की जांच आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से प्राप्त हो। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला शासन की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आमजन तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि मेलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करें।
Post Views: 114













Total views : 194850