जीडी गोयनका में बच्चों ने मनाई दीपावली
LP Live, Muzaffarnagar: जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में दीपावली का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसके अंतर्गत विद्यालय के छात्रों के द्वारा विभिन्न गतिविधियों जैसे दीपावली नृत्य, कक्षा सजावट, नाटक, भजन, व कलात्मक वस्तुओं की सजावट व् निर्माण करना आदि का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य पर विद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने रामलीला मंचन, थाली सजावट प्रतियोगिता, दीया सजावट प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता व बंधनवार प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या भारती तिवारी ने छात्रों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। प्रधानाचार्या ने छात्रों को इस पर्व को मनाए जाने की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि से अवगत कराया उन्होंने बताया कि दीपावली के दिन अयोध्या के राजा श्री राम चौदह वर्ष के वनवास के पश्चात अयोध्या लौटे थे । इस कारण अयोध्यावासियों का हृदय अपने परम प्रिय राजा के आगमन से प्रफुल्लित हो उठा उन्होंने श्री राम चंद्र जी के स्वागत में घी के दीपक जलाए और खुशियाँ मनाईं। अतः इसे दीपोत्सव भी कहते हैं ।
इसी के साथ उन्होंने छात्रों को दीपावली पर छोड़े जाने वाले पटाखों के नुकसान तथा सावधानियों के विषय में अवगत भी कराया और सुरक्षित दीपावली मनाने का अनुरोध भी किया।