बीएसए आफिस के विद्युत मीटर में ब्लास्ट से अफरातफरी
LP Live, MUzaffarnagar: बेसिक शिक्षा विभाग के विद्युत मीटर में शनिवार को अचानक फाल्ट हो गया। इससे कार्यालय के कर्मचारी अपने कमरों से बाहर निकलकर खड़े हो गए। धुंआ छटने के बाद स्थिति सामान्य हो गई, जिसके बाद वहां अतिरिक्त विद्युत उपकरण बंद कर ओवर लोडिंग कम की गई।
बेसिक शिक्षा विभाग में विद्युत सप्लाई के लिए दो विद्युत कनेक्शन है। एक विद्युत कनेक्शन किसी करण से कटा हुआ है, जिसके चलते वहां एक ही विद्युत मीटर पर पूरे कार्यालय का लोड टिका हुआ है। शनिवार को कार्यालयों में एसी सहित अन्य विद्युत उपकरण चलने के कारण विद्युत मीटर पर लोड़ बढ़ गया। इसके चलते मुख्य गेट पर लगे मीटर में तेज धमाके के साथ धुंआ उठ गया। धमाके की आवाज सुनकर निचली मंजिल पर बैठे कर्मचारी अपने-अपने कमरों से बाहर आ गए। कार्यालय के कर्मचारियों ने अतिरिक्त लोड कम करने के लिए एसी आदि उपकरणों को बंद किया। जिसके बाद मीटर के तारों में चल रहे स्पार्किंग बंद हुई। कर्मचारियों ने मामले से बीएसए शुभम शुक्ला को अवगत कराया।