अपराधउत्तर प्रदेश
दिल्ली-देहरादून हाइवे पर धूं-धूंकर जला गत्ते से भरा ट्रक


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून हाइवे पर गत्ते से भरे एक ट्रक में आग लग गई। आग लगने पर ट्रक सहित उसमे रखा गत्ते का माल धूं-धूंकर जल गया समय रहते ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची, जिस के बाद आग पर काबू पाया गया।
बुधवार की सुबह एक ट्रक गत्ते का माल लेकर मंसूरपुर औद्योगिक क्षेत्र में आ रहा था। इसी दौरान जब ट्रैक मुजफ्फरनगर कट के पास पहुंचा तो ट्रक में किसी कारण आग लग गई। आग लगने पर ट्रक में रखा गत्ते का माल भी जलने लगा। गत्ते के आग पकड़ने पर आग तेजी से फैल गई। आग लगने का अंदाजा होते ही चालक ने ट्रक को साइड लगाया और कूद गया। काफी देर तक ट्रक में आग लगती रही, जिसका वीडियो भी राहगीरों ने बनाया। सूचना थाना पुलिस को मिली, जिसके बाद दमकल विभाग ने तेजी से घटना स्थल पर गाड़ी भेजी। खुद मौके पर फायर स्टेशन आफिसर आरके यादव भी पहुंचे। उनके नेतृत्व में दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया। आरके यादव ने बताया कि ट्रक में आग लगी थी। मौके पर जाकर आग पर काबू पाया गया। ट्रक किसका है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
