कैबिनेट मंत्री ने दी कुपोषित बच्चों को पोषण पोटली
कैबिनेट मंत्री ने कुपोषित बच्चों को पोषण पोटली का किया वितरण
मुजफ्फरनगर के जिला पंचायत सभागार में कैबिनेट मंत्री महिला कल्याण व बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार बेबी रानी मौर्य के ने पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य के द्वारा अति कुपोषित बच्चों को पोषण पोटली का वितरण किया।
पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत प्रोत्साहन एवं जागरुकता तथा कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के लिए जनपद में चिन्हित अति कुपोषित बच्चों (सैम) को कैबिनेट मंत्री अति कुपोषित बच्चों (सैम) को पोषण पोटली में 21 प्रकार की सामग्री यथा श्री अन्न के अंतर्गत ज्वार, बाजरा, रागी, चना एवं कुट्टू व साँवा तथा गुड एवं चना तथा स्वच्छता किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, डॉ० राजीव शर्मा, सदस्य बाल कल्याण समिति तथा समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी तथा मुख्य सेविका एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अपर सांख्यिकीय अधिकारी दिग्विजय सिंह द्वारा किया गया। कैबिनेट मंत्री द्वारा उपस्थित सैम बच्चों के अभिभावकों से पोषण विषय पर वार्ता करते हुए उन्हें आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा स्वास्थ्य एवं पोषण के संबंध में प्रदान की जाने वाली सेवाएं प्राप्त करने तथा मानक अनुसार पात्र सैम बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में सीडीओ संदीप भागिया द्वारा पोषण पखवाड़ा की 03 मुख्य थीम पर संक्षेप में प्रकाश डालते हुए अति कुपोषित (सैम) बच्चो की माताओ को कुपोषण से बचने हेतु श्री अन्न के उपयोग हेतु प्रोत्साहित किया गया।