बुलंदशहर के पुलिस उप निरीक्षक की मुजफ्फरनगर में मौत
बुढ़ाना कोतवाली में थी उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार यादव की तैनाती
LP Live, Bhudhana( Muzaffarnagar): मुजफ्फरनगर जिले की बुढ़ाना कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक का शव उनके कमरे में पड़ा मिला। वह कोतवाली के सामने स्थित कालोनी में किराये के मकान में रहते थे। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक से मौत होने के कयास लगाए जा रहे हैं। पुलिस जांच करने में लगी है।
मूलरूप से बुलंदशहर जिले के कस्बा गुलावठी निवासी 50 वर्षीय उप निरीक्षक रविंद्र कुमार यादव की तैनाती चार महीना पहले बुढ़ाना कोतवाली में हुई थी। वह कोतवाली के सामने स्थित कालोनी में किराये के मकान में रहते थे। सोमवार को उनकी ड्यूटी शाहपुर कस्बा में आयोजित शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई थी। देर शाम वह शाहपुर से वापस अपने कमरे पर लौटे। मंगलवार की सुबह मैस संचालक चैन सिंह टिफिन लेने के लिए उप निरीक्षक रविंद्र कुमार यादव के कमरे पर पहुंचा, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। चैन सिंह ने उनके मोबाइल फोन पर काल की, लेकिन काल भी रिसीव नहीं हुई। इसके बाद चैन सिंह ने कोतवाली पहुंचकर पुलिसकर्मियों को बताया कि उपनिरीक्षक के मकान का दरवाजा नहीं खुल रहा है तथा वह फोन भी नहीं उठा रहे हैं। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। मकान की छत की तरफ से अंदर प्रवेश किया और उपनिरीक्षक के कमरे की कुंडी तोड़ दरवाजा खोला गया। अंदर बेड पर उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार यादव मृत मिले। घटना के बाद एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, सीओ हिमांशु गौरव और कोतवाल ब्रजेश कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे। जाँच में पड़ोसियों ने बताया कि मंगलवार तड़के लगभग चार बजे उपनिरीक्षक अपने मकान की छत पर टहल रहे थे। ऐसा माना जा रहा है कि उपनिरीक्षक की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है।