शिक्षकों की हुई योग प्रतियोगिता, रिचा चौधरी व राहुल त्यागी अव्वल
LP Live, Bulandshahr: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में मंगलवार को बुलन्दशहर के परिषदीय महिला व पुरुष शिक्षकों की जनपद स्तरीय योग प्रतियोगिता का हुई। इसे डायट प्राचार्या विमलेश विजयश्री के मार्गदर्शन में सफल बनाया गया। इस अवसर पर परिषदीय स्कूलों के कुल 38 महिला व पुरुष शिक्षकों ने योग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर डॉ. ललित यादव ने योग के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यदि हम अपने साथ अपने-अपने स्कूलों में बच्चों को सुबह प्रार्थना के बाद नियमित योग कराएं तो अपनी मानसिक स्थिति को सकारात्मक कार्य करने योग्य बना सकते हैं, जिससे हम स्वस्थ भारत की संकल्पना को भी सार्थक बना सकते हैं । जनपद स्तरीय योग प्रतियोगिता महिला वर्ग में रिचा चौधरी प्रथम स्थान, नीतू शर्मा द्वितीय स्थान एवं स्मृति माहुर तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं पुरुष वर्ग में राहुल त्यागी प्रथम स्थान, रोहित धामा द्वितीय स्थान एवं जयकरन तृतीय स्थान पर रहे।
योग प्रतियोगिता का संचालन डायट प्रवक्ता जिलेश कुमार द्वारा किया गया और उन्होंने प्रतियोगिता की थीम योग से समृद्ध जीवन कि ओर के महत्त्व के बारे जानकारी देते हुए बताया कि योग से मन की भावनाओं को शक्तिशाली बनाया जा सकता है, जिससे हम अपने शरीर को भी स्वस्थ रख सकते हैं और योग हमारी प्रतिरोधक क्षमता एवं कार्यक्षमता को बढ़ता है। जनपद में प्रथम स्थान पाने वाले शिक्षक 21 जून को योग दिवस पर राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। जनपद स्तरीय योग प्रतियोगिता में गायत्री देवी, कृष्ण कुमार और जितेंद्र कुमार ने निर्णायक के रूप में अपनी अहम भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के समय डायट प्रवक्ता डॉ पूनम, रीना रानी, नदीम अख्तर खान व अर्चना एसपी सिंह आदि मौजूद रहे। जनपद स्तरीय योग प्रतियोगिता में दीपक कुमार, भारत भूषण, जयकरण, हरकेश, भगवान दास, रेनू, निष्ठा व बरखा आदि प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।