
LP Live, Muzaffarnagar: (BSNL) बीएसएनएल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक विशेष फ्रीडम प्लान बाजार में उतारा है। इस योजना से जोड़ने के लिए नए ग्राहकों और मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) के जरिए बीएसएनएल से जुड़ने वाले ग्राहक को मात्र एक रुपये में 4 जी सिम मिलेगी।


पटेल नगर स्थित बीएसएनएल कार्यालय में डीजीएम नरेश चंद्र ने पत्रकार वार्ता की। इस दौरान बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर लागू किए गए प्लान में नए ग्राहक को 30 दिनों तक प्रतिदिन 2 जीबी डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस का लाभ मिलेगा। यह प्लान 199 रूपये में मिलेगा। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में फ्रेंचाइजी की मदद से विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाए जाएंगे। इसके साथ पटेल नगर, शिव चौक, खतौली, बुढ़ाना, थानाभवन शामली के दूरभाष सेवा केन्द्रों पर भी यह सिम उपलब्ध होगी। इस दौरान विमल त्यागी , हेमेंद्र पाल सिंह, राकेश सैनी, नरेंद्र कुमार यादव संदीप कुमार, राजीव सैनी, विनोद सैनी, विशेक कुमार आदि मौजूद रहे।












Total views : 86670