बीएसए ने कराया तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के मेघाखेड़ी स्थित कम्पोजिट विद्यालय में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन हुआ। इस दौरान अधिकारियों व जिला स्तरीय स्काउट गाइड समिति के पदाधिकारियों पर बच्चों को विभिन्न कला सिखाई।

शिविर के समापन समारोह में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने मुख्य अतिथि के रूप में समापन कार्यक्रम में भाग लिया। जिला संस्था की ओर से जिलायुक्त स्काउट प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा और जिलायुक्त बुलबुल मीरा शर्मा शामिल रहीं। इस दौरान छोटे छोटे बच्चों ने जीवन में पहली बार डीओसी भारत भूषण अरोरा और ट्रेनर्स ज्योति और अमित ने तम्बू निर्माण, मीनार और टोली बनाना आदि सीखे और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शिक्षक नेता और प्रधानाचार्य संजीव बालियान, शिविर आयोजिका और प्रधानाचार्या रीना रानी ,ब्लाक मैंटर बबीता राणा तोमर और डा. लवी रानी आदि ने शिविर के अपनी भूमिका अदा की।
