राजनीतिशिक्षासाहित्य- कला संस्कृति,अध्यात्महरियाणा

कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दिया नशे के खिलाफ संदेश

एमडीयू रोहतक में नशामुक्त हरियाणा के तहत सांस्कृतिक संध्या

उपायुक्त अजय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का किया शुभारंभ
LP Live, Rohtak: नशामुक्त हरियाणा अभियान के तहत एमडीयू में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने हरियाणवी गीत व नृत्य के साथ रोहतक वासियों को नशे के विरुद्ध संकल्प लेने का संदेश दिया गया।

प्रदेशभर में इस अभियान के तहत एक सितंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल से हरी झंडी दिखाकर साइक्लोथॉन को रवाना किया था। यह साइकिल रैली प्रदेश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से होती हुई लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दे रही है। इस साइकिल रैली के रोहतक पहुंचने पर साइक्लोथॉन रैली के उपलक्ष में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के राधाकृष्णन ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक संध्या में नशे के विरुद्ध व देशभक्ति को समर्पित आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कलाकारों ने रोहतक के लोगों को नशे से दूर रहने के प्रति जागरुक किया। इस सांस्कृतक कार्यक्रम का शुभारंभ रोहतक के उपायुक्त अजय कुमार, महामंडलेश्वर बाबा कालिदास व सरदार परमजीत ने दीपक प्रज्जवलित करके किया। मंच का संचालन करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओएसडी गजेंद्र फौगाट ने किया। इस अवसर पर उपायुक्त अजय कुमार, मेयर मनमोहन गोयल, महंत कालिदास, गुरुद्वारा बंगला साहब रोहतक के स्टेज सक्रेटरी सरदार परमजीत सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, सुभाष गुप्ता, विकास रोहिल्ला, अतिरिक्त उपायुक्त महेश कुमार, नगराधीश मुकुंद तंवर व सुभाष गुप्ता आदि मौजूद रहे।

कलाकारों ने दर्शकों का मन मोहा
इस सांस्कृतिक संध्या में महावीर गुड्डू एंड पार्टी ने छोरी गावे गीत सुरीले, झूल घली सामण की प्रस्तुति ने सबका मनमोहन लिया। इसके अलावा महावीर गुड्डू और पार्टी ने बम लहरी के माध्यम से शिवा स्तुति तथा चौगरदे ते बाग हरा की प्रस्तुति दी। शीतल चहल ने देशभक्ति गीत ए मेरे वतन के लोगों गीत गाकर पूरे वातावरण को राष्ट्रभक्ति में बदल दिया। कलाकार दीपक सैनी ने मिमिक्री के माध्यम से राष्ट्रीय-क्षेत्रीय नेताओं की नकल की। इसी प्रकार से कलाकार अनिल अहलावत ने पक्षियों, रेल गाड़ी, हेलीकॉप्टर, हवाई जहाज आदि की आवाज निकाल कर लोगों का मनोरंजन किया। रवि सांपला एंड रूबिया ग्रुप ने नशा छोडक़े गीत खुशियों के गाने होंगे की प्रस्तुति, राजकुमार व ग्रुप ने घोड़ी डांस व विशेष भंडेरी ने देशभक्ति गीत की शानदार प्रस्तुति दी। सचिन अत्री ने फिल्मी गीत पर आधारित प्रस्तुति तथा मालविका पंडित व ग्रुप ने गुंगाधमुरा की प्रस्तुति से दर्शकों की तालियां बटौरी। रवि और रुबिया ग्रुप में भी सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी। छोटी बच्ची परखी ने अपने नृत्य के माध्यम से सब का मनमोहन लिया।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button