भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का सपा पर हमला, सनातन धर्म को बदनाम कराने का आरोप लगाया


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने महाकुंभ के दौरान 66.30 करोड़ श्रद्धालुओं द्वारा संगम में डूबकी लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह सनातन धर्म की प्रबलता का प्रतीक है। महाकुंभ में इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आस्था पाकिस्तान जैसे देशों की आबादी से भी अधिक पहुंची है, जो धर्म की शक्तिशाली मौजूदगी को दर्शाता है।

इसी दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा सनातन धर्म को कलंकित करने के प्रयास में रही है। उन्होंने अतीत में अयोध्या का उदाहरण दिया। कहा कि अयोध्या में कारसेवकों पर हमला कर सपा ने हिंदू धर्म की भावनाओं से खिलवाड़ किया। उन्होंने ये भी कहा कि सपा ने महाकुंभ पर सवाल उठाकर एक बार फिर सनातन धर्म को बदनाम करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हुए महाकुंभ की सफलता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा गया है और यह योगी सरकार की देन है। उनकी ही नीतियों का परिणाम है।
