हौम्योपैथी के जनक डा. सेमुएल हैनीमैन की जयंती मनाई

LP Live, Muzaffarnagar: डिस्ट्रिक हौम्योपैथिक फिजीशियन वैलफेयर एसोसिएशन के तत्तवावधान में हौम्योपैथी के जनक डा. सेमुएल हैनीमैन की 269वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उन्हें याद किया गया। वहीं वरिष्ठ हौम्योपैथिक चिकित्सकों ने अपने विचार रखे मार्गदर्शन भी दिया।

विश्वकर्मा चौक स्थित मंगलम हाल में डा. सेमुएल हैनीमैन की 269वीं जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष विनीत तायल ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। संचालन डा. मनीष प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। कार्यक्रम में डा. राकेश राठी को लाइफ टाइम अचीवमेंर्ट अवार्ड से सम्मानित किया। कार्यक्रम में डा. सुनील जैन, डा. एसएस राना, डा. मीना राणा, डा. प्रवेश कुमार, डा. सुनील कुमार, डा. जेबी कौशिक, डा. डीके वर्मा, डा. अनुज निर्वाल, डा. मोहित मलिक, डा. प्रवीण कुमार, डा. धर्मेश चौधरी आदि मौजूद रहे।
