शिवचौक पर नहीं जाएगी बड़ी कांवड, हाइट हुई तय
LP Live, Muzaffarnagar: कांवड यात्रा को लेकर मुजफ्फरनगर में तैयारी तेज हा रही है। पुलिस और प्रशासन ने कांवड यात्रा में एक ही सड़क पर अत्याधिक सैलाब को रोकने के लिए भी रणनीति बना ली है। शहर के शिवचौक तक सभी कांवडियें नहीं पहुंच पाएंगे। इसके लिए रामपुर तिराहे पर बैरिकेडिंग की जाएगी, जहां से बड़ी कांवड डायवर्ट की जाएगी।
मुजफ्फरनगर के एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि कांवड यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। विशाल कांवड पर पुरकाजी से ही निगाह रखी जाएगी। उनका कहना है कि जो कांवड 12 फुट उंची और 16 फुट चौड़ी होगी। उन्हें शिवचौक तक नही जाने दिया जाएगा। रामपुर तिराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर इस प्रकार की कांवड को रामपुर तिराहे से हाइवे को निकाला जाएगा। इसके लिए विशेष पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था कांवडियों और नगरवासियों की सुविधाओं के लिए की गई है, ताकि कोई भी बड़ी कांवड शहर के मार्गों पर नहीं फंसे सके और यातायात भी सामन्य चल पाए।