
LP Live, Muzaffarnagar: थाना भोपा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वर्ष 2021 से हत्या के मामले में फरार चल रहे दस हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त की पहचान संजीव उर्फ कल्लू पुत्र ओमपाल सिंह निवासी ग्राम अथाई, थाना भोपा के रूप में हुई है।


पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त ग्राम अथाई जाने वाले रास्ते पर मौजूद है। थाना प्रभारी मुनीश कुमार के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। इस पर कई मुकदमा दर्ज किया गया है।अभियुक्त के खिलाफ पहले से हत्या व अन्य धाराओं में दो मुकदमे दर्ज हैं। वह 2021 से फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा दस हजार का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक गौरव चौधरी, हैड कांस्टेबल विजय मावी, आदित्य चौधरी और कांस्टेबल प्रवीण चौधरी शामिल रहे।












Total views : 86407