आज सुप्रीम कोर्ट में पेश होंगे बेसिक शिक्षा अधिकारी
LP Live, Muzaffarnagar: मंसूरपुुर के गांव खुब्बापुर स्थित नेहा पब्लिक स्कूल में एक छात्र को दूसरे बच्चों से प्रधानाचार्या ने थप्पड़ लगवाए थे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुई थी। तुषार गांधी ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में इस मामलें की याचिका डाली थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार से जवाब मांगा था। वहीं पीड़ित छात्र को बेहतर शिक्षा देनेके लिए निर्देश दिए थे। मामले में उच्च स्तरीय जांच के बाद छात्र का शारदेन पब्लिक स्कूल में दाखिला कराया था। छात्र और अभिभावकों की काउंसलिंग भी की गई थी। इस मामले में बीएसए को छात्र की फीस और परिवहन का खर्च वहन करने के निर्देश भी दिए थे। बीएसए की ओर से पूरे साले की फीस स्कूल प्रबंधन को दी गई है। इस मामले में लगातार बीएसए को सुप्रीम कोर्ट तलब कर रहा है, शुक्रवार को मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। बीएसए शुभम शुक्ला सुप्रीम कोर्ट जा रहे है।