मुजफ्फरनगर प्रीमियर लीग के लिए चुने गए 104 खिलाड़ी, ड्रा से बनेगी आठ टीम
25 मार्च को होगा टीमों के लिए ड्रा, टीमों में होंगे शामिल, शामली के 38 खिलाड़ी हुए शामिल


LP Live, Muzaffarnagar: आईपीएल की तर्ज पर पहली बार मुजफ्फरनगर में हो रही एमपीएल-टी 20 के लिए चयनित खिलाड़ियों के नाम सुरक्षित कर लिए गए हैं। कुल 104 चयनित खिलाड़ियों में 38 खिलाड़ी शामली के चुने गए हैं। अब 25 मार्च को 15 सदस्यीय 8 टीमो पर अंतिम चयन ड्रा के माध्यम से होगा।
मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक मनोज पुंडीर ने बताया कि तीन सदस्यीय चयन समिति द्वारा चुने गए खिलाड़ियों में ए ग्रेड में 29 बल्लेबाज और ग्रेड बी में 22 और 7 विकेट कीपर सहित कुल 58 खिलाड़ी शामिल है। इनमें 8 खिलाड़ी रिज़र्व रहेंगे। गेंदबाजो की सूची में सात तेज गेंदबाज ए ग्रेड में 11 गेंदबाज बी प्लस ग्रेड मे, 21 तेज गेंदबाज बी ग्रेड और 9 स्पिनर ग्रेड ए में मिलाकर 48 खिलाड़ी चुने गए है। इन खिलाड़ियों में 38 खिलाडी शामली से भी है। प्रत्येक टीम को 2 खिलाड़ी बाहर के जनपद से भी यूपी खेल चुके प्लेयर्स को भी चुनने का राइट दिया गया है।
वसुंधरा सुपरकिंग्स में विनीत कुमार कप्तान और अंकुर कोच, अम्बा वारियर्स में आकाश लूथरा कप्तान, गौरव अरोरा कोच, एमएमसी टाइटंस में रजत निर्वाल कप्तान, रोहन त्यागी कोच, सिल्वरटन टाइगर्स में नागेंद्र चौधरी कप्तान, अमरदीप कोच, बिंदल्स स्ट्राइकर्स में विकास बालियान कप्तान, अतीक मोहमद कोच, आरपीएल राइडर्स में नलिन कप्तान और मतलूब कोच, जीएनसीसी रॉयल्स में करण कप्तान और तालिब कोच रहेंगे। चेयरमैन भीम कंसल ने बताया कि 25 मार्च को फाइनल प्लेयर्स ड्रा से पहले सभी टीमों की जर्सी का अनावरण और ट्रॉफी लॉंच भी की जाएगी।
शुक्रवार को हुई मीटिंग में मनोज पुंडीर,संजय शर्मा, ओमदेव सिंह, रोहित चौधरी, रोहन त्यागी, विनीत,अंकुर आदि उपस्थित रहे।
