शारदेन स्कूल को हराकर फुटबाल प्रतियोगिता की विजेता बनी वनस्थली टीम
मुजफ्फरनगर के चौधरी चरणसिंह स्टेडियम में स्व. मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर हुआ खेल सप्ताह का शुभारंभ
LP Live, Muzaffarnagar: हाकी के जादूगर स्व. मेजर ध्यान चन्द के जन्मदिन पर सोमवार को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सोमवार से खेल सप्ताह की शुरूआत हुई, जो 29 अगस्त तक चलेगी। पहले दिन फुटबाल के मुकाबले हुए, जिसमें शारदेन स्कूल की टीम को 7-0 से हराकर वनस्थली फुटबाल अकेडमी विजेता बनी। आज जूड़ो की टीमों के बीच मुकाबले होंगे।
राष्ट्रीय खेल दिवस पर चौधरी चरण सिंह स्पोट्र्स स्टेडियम में जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसका शुभारंभ नगरपालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप ने किया। प्रतियोगिता में आठ टीमों ने भाग लिया। फुटबाल प्रतियोगिता का प्रथम मैच वनस्थली फुटबाल अकेडमी बनाम मुजफ्फरनगर यूनाइटिड अकेडमी के बीच हुआ। इसमें वनस्थली फुटबाल अकेडमी की टीम 4-0 से विजेता रही। दूसरे में मैच में चरथावल फुटबाल अकेडमी की टीम 3-0 से विजेता रही। तीसरे मैच में लाला जगदीश प्रसाद स्कूल की टीम 5-0 से विजेता रही। चौथे मैच में शारदेन स्कूल की टीम 4-3 से विजेता रही। सेमी फाइनल का प्रथम मैच वनस्थली फुटबाल अकेडमी बनाम चरथावल फुटबाल अकेडमी के मध्य हुआ, जिसमें वनस्थली फुटबाल अकेडमी की टीम 3-0 से विजेता रही। सेमी फाइनल का दूसरा मैच लाला जगदीश प्रसाद,मु0नगर बनाम शारदने स्कूल के बीच हुआ। इसमें शारदेन स्कूल की टीम 4-1 से विजेता रही। फाइनल मैच वनस्थली फुटबाल अकेडमी बनाम शारदेन स्कूल के बीच हुआ। इसमें वनस्थली फुटबाल अकेडमी की टीम 7-0 से विजेता रही। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्यराज त्यागी, अनुज कुमार, रामपाल, आशू गुप्ता, रवि सिंह, प्रदीप कुमार, उपेन्द्र चौहान, रेनू रानी, मनोज पुंडीर आदी शामिल रहे।