दिल्ली- देहरादून हाइवे पर दुर्घटना, दो की मौत, एक घायल
LP Live, Muzaffarnagar: दिल्ली देहरादून हाईवे पर मुजफ्फरनगर के भैंसी पुल के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार ट्रांसपोर्टर व उसके साथी की मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी घायल हो गाय। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भिजवाया है।
मेरठ के शास्त्री नगर निवासी सत्येन्द्र यादव अपने स्वजन के साथ गजानंद ट्रांसपोर्ट के नाम से कारोबार करता था। 10 फरवरी को देहरादून के मसूरी क्षेत्र में उनके वाहन में खराबी आ गई थी। जिसे सही कराने के लिए सत्येंद्र अपने दो इलेक्ट्रीशियन साथियों के साथ शनिवार को मसूरी गया था। रविवार सुबह तीनो लोग स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर मेरठ लौट रहे थे। दिल्ली देहरादून हाईवे पर गांव भैंसी पुल के निकट अज्ञात वाहन ने इनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। जिसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने किसी तरह कार से तीनों लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने सत्येंद्र और दिलशाद को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल तालिब खान को हायर सेंटर मेरठ रेफर किया गया है।
