
LP Live, Muzaffarnagar/ New Delhi: राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षकों की समस्याएं उठाने के लिए शिक्षकों का राष्ट्रीय स्तर पर टीएफआई नाम से संगठन बना। इसमें मुजफ्फरनगर के शिक्षक बालेंद्र कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया।
मुजफ्फरनगर सहित अन्य राज्यों के शिक्षकों को मिला पद
नई दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया में शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं के मुद्दे उठाने को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर टीचर्स फेडरेशन आफ इंडिया (टीएफआई) संगठन का गठन हुआ। इसमें विभिन्न राज्यों से पहुंचे शिक्षक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय स्तर पर कार्यकारिणी के गठन में डा. दिनेश चंद्र शर्मा को अध्यक्ष, झारखंड से राममूर्ति ठाकुर को राष्ट्रीय महासचिव चुना गया। इसी क्रम में जिला मुजफ्फरनगर से उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बालेंद्र कुमार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया।
21 नवबंर को रामलीला मैदान में टेट को लेकर होगी महारैली
बालेंद्र कुमार ने बताया कि अगले माह 21नवंबर को रामलीला मैदान पर टेट अनिवार्यता के विरोध में महारैली का आह्वाहन किया गया है। इसमें जिला मुजफ्फरनगर से राजेंद्र सिंह, ठा. प्रवीण सिंह, अनुज गोयल, विजेंद्र कुमार, जोगेंद्र कुमार, सतेंद्र कुमार, पूनम बलियान, संजय,सुदेश आदि उपस्थित रहे।
Post Views: 78













Total views : 86302