
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। आजाद समाज पार्टी कांशीराम के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड ने कहा कि देश की 647 दलित एवं पिछडी जातियों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए आजाद समाज पार्टी जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम के साथ रैलियों का आयोजन करेगी। इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर की जीआईसी मैदान में 26 नवंबर को संवैधानिक अधिकार बचाओ-भाईचारा बढ़ाओ महारैली की तैयारी है।
मुजफ्फरनगर पहुंचे आजाद समाज पार्टी कांशीराम के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमा चित्तौड ने पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि 75 सालों मे शासन करने वाली सभी पार्टियों ने दलित एवं पिछडों को ठगा है। इसी के चलते 26 नवम्बर संविधान दिवस पर आजाद समाज पार्टी द्वारा संवैधानिक अधिकार बचाओ-भाईचारा बढाओ महारैली का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें छोटी जातियों पर अत्याचार कर रही है। उन्हे उनका हक नही दिया जा रहा है। सरकार द्वारा दलित समाज को दिए गए पटटों पर दबंगो ने कब्जे कर लिये हैं। आज भी देश मे करीब 20 करोड लोग बिना घर के रह रहे हैं। दलितों को सरकारी योजनाओ का लाभ नही मिल रहा है। आज भी देश के 80 करोड लोग गरीबी की रेखा के नीचे गुजर-बशर कर रहे हैं। दलितों को हक दिलाने के लिए आजाद समाज पार्टी पूरी मेहनत से काम कर रही है। यह मुजफ्फरनगर से दलित उत्थान के लिए पहली रैली होगी।
इसके बाद देशभर मे ऐसी रैलियों का आयोजन होगा। पार्टी के प.उ.प्रदेश मंडल प्रभारी मेजर स.जोगिन्द्र सिंह बाकुरा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने समीक्षा बैठक की है तथा उन्हे रैली के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि 26 नवम्बर को लाखों की संख्या में लोग रैली में पहुंचेंगे। इस दौरान मंडल प्रभारी डीके सिंह, भाईचारा कमेटी के मंडल प्रभारी जगदीश पाल, कमल सिंह गौतम जगदीश पाल, जिलाध्यक्ष दिनेश बावरा, दीपक राणा आदि पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post Views: 178













Total views : 114329