उधार के रुपये मांगने पर हमला, पूर्व सभासद के पुत्र का वीडियो वायरल
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अभी तक नहीं की कार्रवाई
LP Live, Muzaffarnagar: उधार के रुपये मांगना एक व्यक्ति को मंहगा पड़ गया। आरोपियों ने पहले रास्ते में रोकर पीड़िति की पिटाई की, फिर धारदार हथियारों से घर में घुसकर हमला किया। आरोपियों में एक पूर्व सभासद का बेटा भी शामिल है, जिसकी हाथ में कैंची लेकर जाने की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है।
सिविल लाइन थानाक्षेत्र के जनकपुरी निवासी जोगेंद्र पाल ने बताया कि 13 अक्टूबर 2022 में उसने पड़ोसी देवेंद्र को चार माह के लिए एक लाख रुपये उधार दिए थे। चार माह बीत जाने के बाद जब देवेंद्र से रुपये वापस मांगे तो वह आजकल में पैसे देने की बात कहता रहा लेकिन जब उसने पैसे नहीं दिए तो पीड़ित ने अन्य पड़ोसियों से भी देवेंद्र पर रुपये वापस करने का दबाव बनवाया। जोगेंद्र के मुताबिक इस बात से देवेंद्र उससे रंजिश रखने लगा। पीड़ित ने बताया कि 18 मई को वह देवेंद्र की दुकान के सामने से गुजर रहा था। आरोप है कि तभी देवेंद्र के भतीजों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह जान बचाई। आरोप है कि उसी दिन रात में देवेंद्र समेत कई लोगों ने घर में घुसकर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग आ गए। इसके बाद आरोपी भुगत लेने की धमकी देकर चले गए। पीड़ित ने बताया, आरोपियों में एक पूर्व सभासद का बेटा भी है, जिसने कैंची से हमला करने का प्रयास किया था। इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो में आरोपी कैंची ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। पीड़ित ने बताया, घटना वाले दिन ही सिविल लाइन थाने में आरोपितों के खिलाफ तहरीर दे दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। सिविल लाइन इंस्पेक्टर बबलू सिंह का कहना है, दोनों पक्ष थाने आए थे और फैसला करने की बात कही थी। उस समय उधार के रुपये आदि की कोई जानकारी नहीं दी थी। वीडियो की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।