आर्यवास एजुकेशन का तीन दिसंबर को लगेगा एजुकेशन मेला
LP Live, Muzaffarnagar: 12वीं और ग्रेजुएशन के छात्र-छात्राओं के लिए तीन दिसंबर को होटल प्लासा में एजुकेशन मेले का आयोजन होगा। इसमें देश के विभिन्न राज्यों छात्र-छात्राएं पहुंचेंगे।


भोपा रोड स्थित होटल प्लासा में आर्यवास एजुकेशन के सीईओ आर्यन राज कौशिक ने पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान बताया, तीन दिसंबर को वह दूसरे एजुकेशन मेले का आयोजन कर रहे हैं। इसमें भारत की टाप यूनिवर्सिटी और कालेज भाग लेंगे। इस मेले में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को निश्शुल्क टेबलेट वितरण भी किया जाएगा। इस अवसर पर मुजफ्फरनगर जिले के श्रेष्ठ शिक्षक भी सम्मानित होंगे। इसमें 12वीं कक्षा और ग्रेजुएशन के छात्र भाग ले सकते हैं। उन्हें करियर काउंसलर सहित विशेषज्ञों द्वारा करियन के सही चयन का मार्ग भी दिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आर्यवास एजुकेशन ने पिछले वर्ष भी एजुकेशन मेले का आयोजन किया था, जिसमे 1000 से ज्यादा छात्र- छत्राओ ने भाग लिया था। एजुकेशन मेले में भाग लेने कि लिए छात्र आनलाइन आवेदन करेंगे। आवेदन करने के लिए छात्र 8882650453 पर कॉल कर सकते है।
