छुट्टी खत्म होते ही बढेगी परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की टेंशन
मुजफ्फरनगर में 1516 टेबलेट के लिए एक्टिवेट करा लिए गए सिम, टेबलेट से लगाएंगे हाजरी


LP Live, Muzaffarnagar: निपुण भारत योजना के अंतर्गत गर्मियों की छुट्टी से लौटते ही शिक्षकों की उपस्थिति टेबलेट से लगनी शुरू होगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने टेबलेट देने के बाद अब सिमों की आवंटन की तैयारी पूर्ण कर ली है। मुजफ्फरनगर में शिक्षकों को वितरित किए जा चुके 1526 टेबलेट के लिए इतनी की संख्या में सिम विभाग में पहुंच गए हैं, जिन्हें एक्टिवेट कराने के साथ वितरण की तैयारी पूर्ण हो गई है।
मुजफ्फरनगर के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थित आनलाइन करने के लिए उन्हें टेबलेट का वितरण कई महीने पूर्व किया जा चुका है। 1516 शिक्षकों के लिए विद्यालयों में भेजे गए टेबलेट कई महीनों से अलमारियों में बंद थे, क्योंकि शिक्षक विद्यालय से टेबलेट में उपस्थित दर्ज करने का विरोध कर रहे थे। इस विरोध के बीच कुछ शिक्षकों ने इंटरनेट का खर्च नहीं मिलने पर टेबलेट संचालन से इनकार कर दिया था, जिस कारण कई महीने ऐसे ही खिंच गई। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दिनों में बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की बहानेबाजी खत्म करते हुए 1526 सिम खरीदवाए हैं, जिन्हें एक्टिवेट करा दिया गया है। जून में विद्यालय खुलते ही टेबलेट में सिम डालकर चलाने के लिए शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से वितरित होंगे। बीएसए शुभम शुक्ला ने बताया सिम मिलने के बाद सभी शिक्षक टेबलेट से अपनी उपस्थिति लोकेशन के साथ दर्ज करेगी। सख्ती के साथ इस व्यवस्था को जुलाई में शुरू करा दिया जाएगा।

इंटरनेट के साथ मिलेगी फ्री कालिंग
बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल में टेबलेट से शिक्षक इंटरनेट के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करेंगी। शिक्षकों को दिए जा रहे सिम में प्रति महीने 70 जीबी डाटा मिलेगा। यदि कोई शिक्षक पूर्ण डाटा खर्च नहीं कर पाता तो शेष इंटरनेट डाटा अलगे महीने के निर्धारित डाटा में जुडेगेा। इसके अलावा अनलिमेटिड कालिंग और 100 एसएमएस प्रति महीने मिलेंगे। सिम पोस्ट पेड रहेगा।
