स्पिक मैके कार्यक्रम में कलाकारों ने बटौरी तालियां
डीएवी डिग्री कालेज में हुआ स्पिक मैके कार्यक्रम। मुख्य कलाकार रहे राकेश साई बाबू।
LP Live, Muzaffarnagar: डीएवी महाविद्यालय के प्रांगण में बुधवार को स्पिक मैके के मुजफ्फरनगर अध्याय के अंतर्गत कार्यक्रम हुआ। इस दौरान शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का शानदान परिचय दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान लोकनृत्य में सुप्रसिद्ध छाऊ नृत्य का महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच जीवंतता के साथ कलाकारों ने प्रस्तुत कर अमिट छाप छोड़ने मे सफलता पाई। राकेश साई बाबू ने नृत्य के माध्यम से शास्त्रीय मार्शल आर्ट, मां दुर्गा, भगवान श्री कृष्ण, शिव तांडव, रामायण के पात्र श्री राम, श्री लक्ष्मण, रावण, जटायू के पात्रों को नृत्य रूप में ढालकर शानदार रूप मे प्रस्तुति दी। इसके साथ साथ उन्होंने सीता स्वयंवर के धनुषभंग व परशुराम क्रोध को भी बड़ी जीवंतता के साथ प्रस्तुत कर तालियां बटौरी। इस दौरान बताया कि मयूरगंज छाऊ नृत्य शैली के महान कलाकार राकेश साई बाबू का संबंध मयूरगंज के ऐसे शाही परिवार से है जहां पीढ़ी दर पीढ़ी इस नृत्य शैली को समृद्ध करने के लिए कलाकार प्रयास कर रहें हैं। कार्यक्रम के दौरान शारदेन स्कूल के निदेशक विश्वरतन, रीतामोहन, प्रोफेसर राधा मोहन तिवारी, प्रो मृदुला मित्तल, विपिन जैन, वेदपाल, डा. राहुल शर्मा आदि मौजूद रहे।