उत्तर प्रदेशदेश
मुजफ्फरनगर में रैंप पर कैटवाक करेंगे पशु, 50 लाख के मिलेंगे पुरस्कार
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में पहली बार माडल्स की तरह देश के सर्वोत्तम पशु रैंप पर कैटवाक करते दिखेंगे। प्रतियोगिता में नर-मादा पशु शामिल हो होंगे। पशुओं की नस्ल, शारीरिक सुंदरता के अलावा स्वास्थ्य के आधार पर विजेता व उपविजेताओं का चयन करेंगे। पहली बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान पशुओं की कैटवाक का आनंद लेंगे। यह आयोजन नुमाइश मैदान में छह और सात अप्रैल को देश की सर्वोत्तम नस्ल के पशुओं की प्रदर्शनी और उन्नतशील बीज व कृषि यंत्र मेले के दौरान होगा।
केंद्रीय पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान व राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर में पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि इसमें हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड़, राजस्थान और यूपी के इनामी पशु हिस्सा लेंगे। अलग-अलग श्रेणी में वेस्ट पशु अवार्ड के रूप में पांच लाख का इनाम मिलेगा। कुल 50 लाख रुपये के पुरस्कार पशुओं को दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 1200 से अधिक नस्ल के पशुधन प्रदर्शनी में शामिल रहेंगे। इसमें दुधारू नस्ल के पशुओं की भी प्रतिस्पर्धा होगी। स्थानीय पशुओं को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से अनुमति मिलने के बाद ही प्रदर्शनी में पशु शामिल होंगे। इस दौरान राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व विधायक उमेश मलिक, पूर्व जिलाध्यक्ष देवव्रत त्यागी समेत कुशपुरी, राजीव गर्ग, अचिंत मित्तल मौजूद रहे।