चुनाव में नोटा दबाएंगी आंगनबाड़ी कार्यकत्रिया !
LP Live, Muzaffarnagar: महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने डीएम कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई, वहीं एक ज्ञापन भी प्रशासनिक अधिकारी को देकर निराकरण की मांग रखी। इस दौरान यह भी कहा कि यदि मांगे पूरी नही हुई तो आगामी चुनाव में नोटा दबाया जाएगा।
डीएम कार्यालय पर महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष कृष्णा प्रजापति के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां पहुंची। धरने पर उन्होंने कहा कि सरकार अपने वादे पर खरा नहीं उतर रही है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांगों को सुना नहीं जा रहा है। इस दौरान उन्होंने मांग रखी कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विभिन्न विभागों के कार्यों मे जबरन लगाया जा रहा है, जिसका हम विरोध करते है। यदि उनकी मांगे पूरी नही हुई तो चुनाव में नोटा का बटन डबाया जाएगा। इस दौरान संगीता राजपूत, चंद्रकला, सुनीता, अनिता, पूनम आदि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रही।