हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन
LP live, Muzaffarnagar: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाइकोर्ट बेंच की मांग को लेकर शनिवार को अधिवक्ताओं ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ता भी हड़ताल पर रहे।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हाईकोर्ट बेंच केंद्रीय संघर्ष समिति की एक बैठक सात अक्टूबर को मेरठ जिला बार एसोसिएशन के सभागार में हुई थी। इसमें सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया था कि हाई कोर्ट बैंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति के द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन के अन्तर्गत विगत कई वर्षों से प्रत्येक शनिवार को चली आ रही है। हड़ताल को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश की समस्त जनपद एवं तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ता केन्द्रीय संघर्ष समिति के प्रस्ताव के अनुपालन में 21 अक्टूबर को समस्त अधिवक्ता हडताल पर रहतें हुए अपने-अपने डीएम कार्यालय पर मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगें। सिविल बार एसोसिएशन के महासचिव बिजेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि इसके अनुपालन में सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट बेंच की यथाशीघ्र स्थापना के लिए धरना देते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में श्यामवीर सिंह, अशोक कुशवाह, सतेंद्र कुमार, राजसिंह रावत, प्रवीण खोखर, सुधीर गुप्ता. सतेन्द्र कुमार, राकेश पाल, निपुण जैन, आनन्द कुमार, आजम अब्बास, अभिषेक पाल, हिमांशु, मीना सिंह, फूलबानों, खुशी, नगमा, निशा सैनी, आयुष बालियान आदि मौजूद रहे।