
LP Live, Muzaffarnagar: टैक्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने स्टेट जीएसटी कार्यालय मुजफ्फरनगर में ज्वाइंट कमिश्नर कार्यपालक सांत्वना गौतम के साथ बैठक की। इस दौरान अधिवक्तओं ने उपभोक्ताओं व कार्य में आ रही समस्याओं को सामने रखा। इसके साथ ही ज्वाइंट कमिश्नर ने भी जीएसटी बढ़ने सहित अधिक से अधिक पंजीकरण बढ़वाने के निर्देश दिए।


टैक्स बार एसोसिशन के अध्यक्ष शलभ कौशिक ने अपनी कमेटी के साथ ज्वाइंट कमिश्नर सांत्वना गौतम का स्वागत किया। इसके बाद वार्ता करते हुए कहा कि जीएसटी पंजीकरण प्रक्रिया आसान की जाए, जीएसटी पोर्टल की तकनीकि समस्या के समाधान को मुजफ्फरनगर में एक टीम गठित हो। ब्याज माफी योजना का लाभ उपभोक्ताओं को शीघ्र मिले। इसके साथ अन्य समस्याएं रखी जाए। इस दौरान ज्वांइट कमिश्नर ने भी विभाग में जीएसटी बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक टैक्स जमा करने के निर्देश दिए। कहा कि उपभोक्तओं को पंजीकरण बढ़वाने के लिए सभी अधिवक्ता विभाग का सहयोग करें। इस दौरान शलभ कौशिक, अभिषेक खन्ना, असगर महेंदी, अभिलाष कुमार, नीरज पाल, मनीष कुमार, जसवीर सिंह, सुधीर तायल आदि मौजूद रहे।



 
								


 
															 
				





 Total views : 93810
 Total views : 93810