मां शाकंभरी विश्वविद्यालय के कालेजों में शुरू हुए एडमिशन
बीए, बीकाम और बीएससी में सबसे ज्यादा एडमिशन
LP Live, Muzaffarnagar: सहारनपुर की मां शाकंभरी विश्वविद्यालय से कालेजों के लिए पहली मेरिट सूची जारी होने पर महाविद्यालयों में शनिवार से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। जनपद के महाविद्यालयों में पहली मेरिट सूची में शामिल छात्र-छात्राएं प्रवेश के लिए कालेजों में पहुंचे। बीए, बीकाम और बीएससी में सबसे ज्यादा एडमिशन हुए।
शनिवार से एसडी डिग्री कालेज, डीएवी पीजी कालेज, जैन कन्या पीजी कालेज सहित अन्य महाविद्यालयों में शनिवार से प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं पहुंचे। सुबह से ही छात्र वरीयता सूची में नाम देखने के लिए पहुंचे। पहली सूची में बीएससी गणित और बीएससी एग्रीकल्चर की वरीयता सूची काफी ऊपर रही। एसडी डिग्री कालेज में पहले दिन बीकाम में 83, बीए में 101 और बीएससी (गणित, जीवविज्ञान) में 49 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया। यहां पर दाखिले के लिए चार काउंटर बनाए गए हैं।
डीएवी पीजी कालेज की प्राचार्य डा. गरिमा जैन ने बताया कि दाखिले के लिए तीन काउंटर बनाए गए हैं। पहले दिन बीए में 300, बीएससी में 20 और बीकाम में 30 छात्र-छात्राओं ने दाखिले लिए हैं। छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए काउंटर बनाए गए हैं। इसके अलावा जैन कन्या पीजी कालेज में बीकाम में 20, बीएससी जीव विज्ञान में 12 और बीए में 100 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है। प्रवेश के लिए महाविद्यालय में तीन काउंटर बनाए गए हैं। डा. सुधीर पुंडीर ने बताया कि पहली मेरिट में शामिल छात्र-छात्राओं को 16 जुलाई तक प्रवेश किया जाएगा।