महिला अस्पताल में पहुंची एडी हेल्थ, परखी गई सुविधाएं
LP Live, Muzaffarnagar: जिला महिला अस्पताल में निरीक्षण के लिए गुरुवार को सहारनपुर मंडल की चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अपर निदेशक (एडी हेल्थ) डा. ज्योत्सना वत्स पहुंची। उन्होंने जिला महिला अस्पताल में आपरेशन थिएटर, लेेबर रुम, ओपीडी, एसएनसीयू, मेटरनिटी वार्ड आदि की स्थिति देखी। वार्ड में साफ-सफाई की व्यवस्था देखकर संतोष जताया। वार्ड में भर्ती महिलाओं से से वहां मिलने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी एकत्रित की गई।
सहारनपुर मंडल में एडी हेल्थ ज्योत्सना वत्स की तैनाती होने के बाद से लगातार जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल में उनका निरीक्षण चल रहा है। गुरुवार को वह जिला महिला अस्पताल में पहुंची। उन्होंने पहुंचते ही अस्पताल में लगी फुलवारी और सजावट को देखकर हर्ष जाहिर किया। उनके पहुंचने पर सीएमएस डा. आभा आत्रे के साथ वह महिला अस्पताल के भवन में पहुंची। वहां उन्होंने वेस्ट मटेरियल से की गई सजावट की प्रशंसा की। डा. ज्योत्सना वत्स ने जिला महिला चिकित्सालय के समस्त चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपनी ड्यूटी का निर्वाहन पूरी सजगता के साथ करें तथा सभी रोगियों एवं तीमारदारों के साथ अच्छे व्यवहार का पालन करें। उन्होंने चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान भर्ती महिला मरीजो से बात की गई, जिस दौरान महिलाओं से अस्पताल में मिल रही सेवाओं के बारे में फीडबैक लिया गया। सीएमएस डा. आभा आत्रे को सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।