
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर/शामली। शामली और मुजफ्फरनगर दोनों जिलों का नाम खेल जगत में राष्ट्रीय फलक पर चमका है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की अंडर-19 क्रिकेट टीम में होनहार खिलाड़ी दिशा शर्मा का चयन हुआ है। कानपुर में आयोजित चयन ट्रायल में शानदार प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टीम में जगह मिली है। पिछले पांच वर्षों से दिशा शर्मा मुजफ्फरनगर के चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट कोच अंकुर कुमार के मागदर्शन में अभ्यास कर क्रिकेट के गुर सीख रही थी।
मुजफ्फरनगर के चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग के लिए तैनात कोच अंकुर कुमार ने बताया कि उनकी शिष्या खिलाड़ी शामली के गांव कैड़ी निवासी दिशा शर्मा का यूपीसीए ने अंडर-19 टीम में चयन किया है। कोच अंकुर कुमार ने बताया कि कानपुर के कमला स्टेडियम में हुए ट्रायल के दौरान दिशा शर्मा ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 51 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने अपने खेल से चयनकर्ताओं को खासा प्रभावित किया। उन्होंने बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
चयनित खिलाड़ी दिशा शर्मा ने बताया कि वह मुजफ्फरनगर के स्टेडियम में क्रिकेट को प्रशिक्षण कोच अंकुर कुमार के मार्गदर्शन में ले रही है। कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच आत्मविश्वास और अनुशासन के साथ खेलने के कारण उन्हें यह कामयाबी मिली है। उन्होंने कहा कि उनके पिता नीरज कुमार फैक्ट्री में प्राइवेट नौकरी करते हैं और मां गृहणी है। दोनों के सहयोग से यह उपलब्धि मिली है। यह कामयाबी को पहला पायदान है। यूपी की टीम में बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश व जिले का भी नाम रोशन करना है। दिशा शर्मा के चयन पर खिलाड़ियों व मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बधाई देकर हौंसला बढ़ाया है।
Post Views: 155












Total views : 142472