गऊ पूजन के साथ मना आचार्य प्रवीण देव महाराज का अवतरण दिवस


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा स्थित मां सर्वेश्वरी सेवाश्रम समिति के संस्थापक आचार्य प्रवीण देव का अवतरण दिवस गऊ पूजन व 108 दीप प्रज्वलित कर धूमधाम मनाया गया। अवतरण दिवस के अवसर पर उपस्थित महामंडलेश्वर संजीव शंकर महाराज ने बधाई दी। कहा, गुरुओं का अवतरण दिवस कोई आमोद-प्रमोद का विषय नहीं है, इस दिन गुरु अपने जीवन में हुए सार्थक अनुभवों को भक्तों के साथ साझा करते हैं और भक्तों को भी उनके जीवन से अनुकरणीय जीवन शैली को अपनाना चाहिए, सनातन धर्म में गुरु की महत्ता बहुत अधिक है, जिससे भक्त प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सार्थक बनता है, इस अवसर पर आर्य समाज आश्रम दतियाना के स्वामी बरधनानंद आचार्य ने कहा, ज्ञान की ओर ले जाने वाला गुरु कहलाता है, हम इस जगत में क्यों आए यह ज्ञान होने के बाद फिर कुछ भी मुश्किल नहीं है और मां सर्वेश्वरी से प्रार्थना करते हुए आचार्य प्रवीण देव महाराज ने कहा कि मां का आशीर्वाद सभी भक्तों पर सदैव बना रहे, ईश्वर सदैव सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा देता रहे, साथ ही सत्य सनातन धर्म पर विश्वास कर गऊ सेवा एवं कर्म प्रधान होने की बात कही।कार्यक्रम का संचालन डा. ऋषभ गुप्ता ने किया। इस अवसर पर डा. वैभव गुप्ता, सुधीर कुमार मित्तल, मनोज अग्रवाल, जतिन नागपाल, मोहित कुकरेजा, राकेश गोयल, प्रतीक गौड, मुदित संगल, पुनीत बंसल, प्रतीक गुप्ता , प्रवीण गर्ग, संगीता गुप्ता, मंजूला गर्ग, मधु बंसल, गीता रानी, अल्का सिंघल आदि मौजूद रहे।
