अपराधउत्तर प्रदेशदेश
दिल्ली में दबोचा टिकैत परिवार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी
LP Live, Muzaffarnagar: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के परिवार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को मुजफ्फरनगर पुलिस ने दिल्ली से दबोचा है। पकड़े गए धमकीबाज का शांतिभंग में चालान कर शनिवार को जेल भेजा गया है।
चौधरी नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत को फोन कर जान से मारने और परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद गौरव टिकैत ने भौराकलां थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने गृहमंत्री अमित शाह सहित अफसरों को पत्र भेजकर सुरक्षा देने की भी मांग की थी, हालांकि मुजफ्फरनगर एसएसपी संजीव सुमन ने इस मामले को अधिक गंभीरता से लिया और धमकीबाज के फोन की लोकेशन समय से ट्रेस कर ली, जिसके आधार पर शुक्रवार को पुलिस ने दिल्ली के नजफगढ़ से विशाल निवासी गांव घनाना जनपद सोनीपत हरियाणा को दबोचने का दावा किया। बताया जा रहा है कि वर्तमान में वह दिल्ली के महेश गार्डन में रह रहा था। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उसने शराब के नशे में जस्ट डायल एप से गौरव टिकैत का मोबाइल नंबर अरेंज कर उन्हें धमकी दी थी। उसने बताया कि बम से उड़ाने की धमकी नहीं दी गई थी। आरोपी दिल्ली बार्डर पर चले किसान आंदोलन में भी शामिल रह चुका है। एसओ भौराकलां अक्षय शर्मा कहना है कि आरोपी का शनिवार को शांति भंग में चालान कर एसडीएम बुढ़ाना की कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।