गणेश विसर्जन के दौरान खतौली नहर में डूबा युवक
LP Live, Muzaffarnagar: बुढ़ाना क्षेत्र के गांव बवाना निवासी 25 वर्षीय राजीव की मंगलवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान खतौली गंगनहर में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। देर रात तक भी युवक की तलाश में प्रशासन लग रहा।
मंगलवार को अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए खतौली गंगनहर पर पहुंचे थे। इसी बीच, राजीव भी अपने परिवार के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए आया था। पूजा-अर्चना के बाद जब वह मूर्ति को नहर में विसर्जन करने के लिए आगे बढ़ा तो पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में समा गया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ खतौली राम आशीष यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से राजीव की तलाश शुरू करवाई गई। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद भी राजीव का कोई सुराग नहीं लग सका।इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। राजीव के परिवार सहित गांव में मातम का माहौल है। पुलिस अभी भी राजीव की तलाश में जुटी हुई है। बहुजन समाज पार्टी के मंडल कोआर्डिनेटर पुष्पांकर पाल ने बताया कि युवक की तलाश में रात 11 बजे तक पुलिस और प्रशासन के लोग रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। वह भी देर रात तक युवक के परिवार के साथ खतौली गंगानगर घाट पर मौजूद रहे।