आप सांसद संजय सिंह को किस मामले में गिरफ्तार, जानें…
ईडी ने दिनभर छापेमारी व लंबी पूछताछ के बाद की गिरफतारी
दिल्ली की आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया के बाद दूसरी गिरफतारी
LP Live, New Delhi: दिल्ली सरकार की दिल्ली शराब नीति मामले में पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाद अब आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी ईडी के निशाने पर आए। बुधवार को उनके आवासीय परिसर में छापामारी और करीब दस घंटे की पूछताछ के बाद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने बुधवार को दिल्ली शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के दिल्ली आवास पर छापा मारने के बाद तलाशी अभियान और उनसे पूछताछ की। संजय सिंह के आवास पर छापे के दौरान आप कार्यकर्ता उनके बाहर इस कार्रवाही का विरोध करते रहे और ईडी अपनी कार्रवाई करती रही। ईडी ने इस मामले में सांसद के कई अन्य करीबी लोगों के परिसरों की तलाशी ली। ईडी ने दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले के संबंध में उनके दो सहयोगियों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घरों पर छापेमारी की। इसके बाद सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी की गई। संजय सिंह की गिरफ्तारी की भनक लगते ही आम आदमी पार्टी में हडकंप मच गया।
ऐसे निशाने पर आए संजय सिंह
गौरतलब है कि ईडी के आरोप पत्र के अनुसार दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में आरोपी दिल्ली के व्यवसायी दिनेश अरोड़ा ने संजय सिंह की उपस्थिति में ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की थी। एक बयान में अरोड़ा ने ईडी को बताया कि उनकी मुलाकात एक कार्यक्रम के दौरान संजय सिंह से हुई थी। जिसके बाद वह दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के भी संपर्क में आए थे। यह भी बताया गया कि यह सब कार्यक्रम दिल्ली चुनाव से पहले धन जुटाने के मकसद से किया गया था। दिल्ली सरकार की नई शराब नीति लागू होने के बाद कई गड़बड़ियों की शिकायतें मिलने पर सीबीआई से शराब घोटाले की जांच शुरु की थी और धन शोधन मामले में ईडी की जांच जारी है।
आरोप पत्र में दर्जनों नाम शामिल
दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े धनशोधन के एक मामले में पहले आरोप पत्र में सबसे पहले दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आरोपी के तौर पर सामने आए, जो फरवरी से जेल में बंद हैं। पहली चार्जशीट में हालांकि कई अन्य लोग भी शामिल थे। इसके बाद धनशोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विशेष अदालत में दूसरा पूरक आरोपपत्र दाखिल किया है, जिसमें राघव मगुंटा, राजेश जोशी और गौतम मल्होत्रा के अलावा उनसे जुड़ी पांच कंपनियों को आरोपी बनाया गया है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में दिल्ली शराब आबकारी नीति मामले में दायर दूसरे आरोप पत्र में 12 लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिनमें प्रमुख रुप से विजय नायर, शरथ रेड्डी, बिनॉय बाबू, अभिषेक बोइनपल्ली, अमित अरोड़ा और 7 कंपनियों के नाम शामिल हैं।