श्रीराम कालेज में युवा रोजगार कार्यक्रम का शुभारंभ
LP Live, Muzaffarnagar: श्रीराम ग्रुप आफ कालेज में सोमवार को युवा रोजगार कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस ने बीटेक की सभी शाखाओं और मास्टर आफ कंप्यूटर एप्लीकेशन के छात्रों को करियर में सफल होने के लिए आवश्यक जानकारियों से अवगत कराया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा. मनोज अग्रवाल ने कंपनी प्रतिनिधि सत्यम पांडेय का स्वागत किया। सत्यम पांडेय ने बताया, टीसीएस कंपनी द्वारा संचालित यह युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम अगली पीढ़ी को कुशल बनाने के लिए के लिए अग्रसर है। विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान और व्यवसायिक संचार कौशल प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण में बिजनेस कम्युनिकेशन स्किल, प्रोग्रामिंग एवं डोमेन स्किल, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड आदि पर ध्यान केंद्रित करने वाला पाठ्यक्रम शामिल है। यह प्रशिक्षण 15 दिन चलेगा। कालेज चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने सभी विद्यार्थियों को इस प्रशिक्षण से अपनी वास्तविक क्षमता का अनुभव होने तथा उसे प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया। निदेशक डा. मनोज अग्रवाल ने कहा कि ट्रेनिग और प्लेसमेंट सेल के माध्यम से छात्रों को विशेष प्रशिक्षण से कैंपस से कारपोरेट स्थानांतरण के लिए अवसर प्रदान होंगे।डा. सुचित्रा त्यागी ने छात्रों को बताया कि वे स्वकेन्द्रित होकर अपने संकाय की समस्त गतिविधियों तथा नई तकनीक से परिचित रहें। अतः विद्यार्थियों को चाहिए कि कालेज द्वारा आयोजित हर गतिविधि में भाग लेकर अवसर का लाभ उठाए। इस अवसर पर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सदस्य वेनी भारद्वाज, व्योग शर्मा, अतुल वर्मा, मौ. यूसुफ आदि प्रवक्ता मौजूद रहे।