रेलवे प्रयागराज महाकुंभ में चलाएगा 1200 विशेष ट्रेनें
भारतीय रेलवे का श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण फैसला
प्रयागराज में रेलवे ओवर ब्रिज और अंडर पास बनाने का काम शुरु
LP Live, New Delhi/Prayagraj: भारतीय रेलवे ने यूपी में साल 2025 के प्रयागराज महाकुंभ के विशाल धार्मिक आयोजन के मद्देनजर देश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रयागराज के लिए 1,200 विशेष रेल गाड़िया चलाने का निर्णय लिया है, जिसके लिए प्रस्तावित ट्रेनों के संचालन के लिए तैयारियां की जा रही हैं, ताकि लाखों श्रद्धालुओं को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सके।
प्रयागराज महाकुंभ-2025 की भव्य रुप से की जा रही तैयारियों को देखते हुए भारतीय रेलवे भी प्रयागराज के रेलमार्ग स्टेशनों को आधुनिक रुप देने में जुटा हुआ है। उम्मीद की जा रही है इस धार्मिक आयोजन में पिछले आयोजनों में 24 करोड़ से ज्यादा लोगों के मुकाबले करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसी मकसद से रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज शहर में ही 19 रेल ओवरब्रिज आरओबी (आरओबी) और रेल अंडरब्रिज (आरयूबी) के निर्माण के लिए 837 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है और इनके निर्माण का कार्य शुरु भी कर दिया है, बल्कि चार परियोजनाएं अंतिम चरण में हैं।
रेल यात्रियों की सुविधाओं पर बल
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के रेल प्रबंधक के मुताबिक उत्तर पूर्व रेलवे और उत्तर रेलवे इन तैयारियों को अंजाम दे रहा है। पिछले महाकुंभ में जहां 800 ट्रेनें चलाई गई थी, तो इस बार श्रद्धालुओं की संख्या इजाफा होने की संभावना को देखते हुए कम से कम 16 कोच वाली 1200 विशेष ट्रेने संचालित करने की तैयारी की है। यही नहीं आवश्यकता पड़ने पर कोच और ट्रेनों में इजाफा भी किया जा सकता है और यात्री सुविधाएं बढ़ाने पर भी बल रहेगा। इन ट्रेनों को प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी, चेओकी, प्रयागराज रामबाग, झूंसी, प्रयागराज संगम, प्रयाग और फाफामऊ स्टेशनों से संचालित कराने का प्रस्ताव है। रेलवे ने सभी तैयारियों को अगले साल अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।