पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने दिया धरना
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के बैनर तले सीएमओ कार्यायल पर धरना चला। डीएम को दिया ज्ञापन
LP Live, Muzaffarnagar: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में गुरुवार को विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। मुजफ्फरनगर सीएमओ कार्यालय पर घंटों चले धरने के दौरान कर्मचारियों ने अपने-अपने विचार रखे। इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार को कर्मचारियों की पेंशन देने सहित 12 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग रखी। बाद में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी को दिया गया।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष संजीव कुमार लांबा और मंत्री सुधीर कुमार के नेतृत्व में कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय में धरना दिया। कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चे के आह्वान पर 12 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों ने आवाज उठाई। धरने में सिंचाई विभाग, गन्ना विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, वन विभाग, नलकूल विभाग और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान संजीव कुमार लांबा ने कहा कि सरकार से लगातार वार्ता के बावजूद कर्मचारियों की समस्याओं का हल अभी तक नही हुआ है। सरकार पुरानी पेंशन बहाली के साथ सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियां करें। वहीं वेतन भत्ता आदि की सुविधाएं कर्मचारियों को दें। सुधीर कुमार ने कहा कि प्रमुख सचिव परिवहन के साथ रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के समझौता अनुसार मंहगाई भत्तों की बकाया किश्तों का देय सहित अन्य मांगें पूरी की जाए। चीफ फार्मासिस्ट केसी राय ने कहा कि फ्रीज महंगाई भत्ते का एरियर अनुमान्य किया जाए। जेई ऋषिपाल ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की सभी मांगों को पूरा करे अन्यथा आंदोलन होगा। इस दौरान रोहित कुमार, केसी राय, मनोज त्यागी, अनिल कुमार, प्रमोद कुमार, सरिता देवी, शारदा लाल मिश्रा आदि कर्मचारी और स्टाफ नर्स मौजूद रही।