विद्यालयों में बीएसए का निरीक्षण, स्टाफ मिला कम

LP Live, Muzaffarnagar: डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के आदेश पर मंगलवार को बीएसए ने पुरकाजी ब्लाक के स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान बीएसए ने कम्पोजिट विद्यालय सिमर्थि, उच्च प्राथमिक विद्यालय तेजलहेड़ा, कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय तेजलहेडा, कम्पोजिट विद्यालय तुगलकपुर, कम्पोजिट विद्यालय सुवाहेड़ी तथा प्राथमिक विद्यालय हरीनगर में जांच की।

बीएसए ने बताया कि कम्पोजिट विद्यालय सिमर्थि के निरीक्षण के समय विद्यालय समस्त स्टाफ मौजूद मिला। इस दौरान नामांकित 49 बच्चों के सापेक्ष में 33 बालक बालिका उपस्थित मिली। उच्च प्राथमिक विद्यालय (6- 8) तेजलहेड़ा में समस्त स्टाफ के साथ विद्यालय के पंजीकृत कुल 94 बच्चों में 48 बालक बालिका उपस्थित पाई गई। कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय तेजलहेड़ा के निरीक्षण में सहायक अध्यापिका मंजू दिनांक 19 नवंबर 2022 से 17 मई 2023 तक तथा सहायक अध्यापिका मोनिका 12 नवंबर 2022 से 10 मई 2023 तक मातृत्व अवकाश पर पाई गईं। कम्पोजिट विद्यालय सुवाहेड़ी में योगेश कुमार सहायक अध्यापक अनुपस्थित मिले। प्रधानाध्यापक ने जानकारी दी कि उक्त अध्यापक 17 अप्रैल 2023 से कंट्रोल रूम मुजफ्फरनगर में ड्यूटी कर रहे हैं, जिसकी पुष्टि संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी से की गई। प्राथमिक विद्यालय हरीनगर में पंजीकृत 74 बच्चों के सापेक्ष 27 बालक बालिकाओं उपस्थित पाई गई, जोकि पूर्व दिवसों की अपेक्षा अत्यंत न्यून छात्र संख्या है। प्रधानाध्यापक, शिक्षक शिक्षिकाओं तथा शिक्षामित्र को नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु कठोर रूप से निर्देशित किया गया। मध्यान्ह भोजन निर्धारित मैन्यू के अनुसार पाया गया, बच्चों को दिए जाने वाले भोजन, दूध और फल की गुणवत्ता तथा मात्रा की पुष्टि बच्चों से की गई। सभी जगहों पर बच्चों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए तथा गणित के सवाल हल कराये गये। विद्यालयों में शौचालय, मल्टीपल हैंडवॉश यूनिट, हैंडपंप व सबमर्सिबल चैक किए गए। खंड शिक्षा अधिकारी अमरवीर सिंह ब्लॉक संसाधन केंद्र पर मौजूद पाए गए।
