इन टापर्स की तरह कराएं अपने बच्चों की पढ़ाई, पढ़िए क्या बालें
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्ष् बोर्ड के परीक्षा परिणामों में जिले को 10वीं कक्षा में टाप करने वाली अविका कौशिक पढ़ाई की लगनशील होने के साथ-साथ खेलों में भी अधिक रुचि रखती है। उनका कहना है कि विद्यालय में 10वीं कक्षा की पढ़ाई के साथ वह मोबाइल का प्रयोग भी करती थी, लेकिन शिक्षा से संबंधित कार्य के लिए प्रयोग होने से मुझे मोबाल का लाभ मिला है। उनका कहना है कि वह बैंडमिटन खेलने के साथ क्रिकेट मैच देखती हैं। अविका कौशिक 10वीं के बाद 12वीं पढ़ाई विज्ञान विषय से करेंगी, जिसके बाद वह बीटेक की पढ़ाई के साथ सिविल सर्विस की तैयारी करेंगी। उनका कहना है कि हर सफल व्यक्ति उनके लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं, जिसमें उनके ताऊ जी और शिक्षक-शिक्षिएं भी शामिल है। अविका कौशिक ने इस वर्ष 10वीं में उत्तीर्ण होकर आए छात्र-छात्राओं के लिए कहा कि सभी विद्यार्थी एकाग्रता से पढ़ाई करेंगे तो उन्हे निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी। विषयों से भटके नहीं, बल्कि उसमें अंदर घुसकर पढ़ाई करें। उनकी हाबी मे पढ़ाई करना सबसे आगे हैं।
लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में विज्ञान वर्ग से 12वीं में पढ़ाई के साथ जिले को टाप करने वाले शिवम पाल पढ़ाई में अधिक लगनशील है। उन्होंने 12वीं की परीक्षा के तुरंत बाद ही आइआइटी पढाई के लिए बेहतर कालेज की तलाश शुरू कर दी है। शिवम पाल ने बताया कि वह 12वीं कक्षा को बेहतर अंकों से पास करने के लिए प्रतिदिन आठ घंटे से अधिक पढ़ाई करते थे। उन्होंने बताया कि वह शहर के हरिपुरम में रहते हैं और उनके पिता राकेश कुमार बुढ़ाना मिल में नौकरी करते हैं और माता सुनीता देवी गृहणी है। उनका कहन ाहै कि पढ़ाई के साथ उन्हें बैंडमिनट खेलने का शौंक है। उन्होंने बताया कि वह अपने पिता से मेहनत कर आगे बढ़ने की प्रेरणा लेते है, जिसके चलते अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे हैं। शिवम पाल का कहना है कि वह आइआइटी के टाप कालेज में दाखिला चाहते हैं, जिसके लिए इस समय कोटो में काेचिंग ले रह हैं। इंजीनियर बनकर नई तकनीक की खोज के साथ देश की सेवा में सहयोग करने के मन से मेहतन कर रहे हैं।