लोक गायक गुलाब सिंह को पं. लखमीचंद रास रंग पुरस्कार
सुपवा के वीसी गजेन्द्र सिंह चौहान ने किया सम्मान
LP Live, Rohtak: हरियाणा के लोक गायक कलाकार गुलाब सिंह खण्डवाल को लोक संस्कृति के क्षेत्र में योगदान के लिए पंडित लखमीचंद रास रंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार सुपवा के उप कुलपति गजेन्द्र सिंह चौहान ने प्रदान किया।
पानीपत के समालखा स्थित पाईट कालेज में रास रंग मंच सफीदो द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रुप में सुपवा के वीसी गजेन्द्र चौहान और बतौर विशिष्ट अतिथि पानीपत के उपायुक्त शामिल हुए। यह संस्था हियाणवी लोक कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने वाले लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए हर वर्ष सम्मानित करती है। इस वर्ष रोहतक के निवासी लोक गायक एवं रेडियो कलाकार रहे गुलाब सिंह खण्डवाल को सूर्य कवि पं. लखमीचंद के नाम से रास रंग पुरस्कार से नवाजा गया है। गुलाब सिंह को इससे पहले राज्य सम्मान के रुप में फौजी जाट मेहर सिंह अवार्ड एवं हीफा द्वारा कर्मभूमि सम्मान से भी नवाजा जा चुका है। गुलाब सिंह हरियाणा लोक कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सत्तर के दशक से दूरदर्शन एवं आकाशवाणी पर एक कलाकार के रुप में अपनी रागनी गायकी का प्रदर्शन करते आ रहे हैं।
कौन हैं गुलाब सिंह खण्डवाल
हरियाणा की लोक कला एवं संस्कृति को प्रोत्साहित करने वाले लोक कलाकार गुलाब सिंह खण्डवाल हरियाणा के लोक संपर्क विभाग में एक दशक तक एक कलाकार के रुप में कार्यरत रहे। वहीं उन्होंने खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग में बतौर युवा सांस्कृतिक संयोजक भी अपनी सेवा देकर लोक संस्कृति को आगे बढ़ाया है। उन्होंने देशभक्ति, अध्यात्मिक, जनकल्याण, साक्षारता अभियान जैसे समाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर समाज को नई दिशा देने के लिए गीत लिखे और अपनी गायन कला से अपनी संस्कृति से जुड़े रहने के संदेश दिये। भारतीय सेना के सैनिकों के बीच भी उन्होंने देशभक्ति गीतों पर आधारित रागनियों का गायन कर जोश भरने का का काम किया है। देशभर में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उन्होंने अपनी गायन कला का प्रदर्शन किया है।